लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नहीं थम रहा नशे का कारोबार, गिरफ्तार किए युवक-युवती

PRIYANKA THAKUR | Feb 28, 2022 at 12:15 pm

HNN / बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला जिला बिलासपुर का है, जहां पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली में नाकाबंदी कर एक कार से चरस की खेप बरामद की है। आरोपियों की पहचान महेश कुमार निवासी भुंतर व रजनी निवासी गांव मनहम जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने कुल्लू की तरफ से आई एक आल्टो कार को तलाशी के लिए रुकवाया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो पिछली सीट के नीचे से एक पॉलिथीन बरामद हुआ जिसमें चरस रखी हुई थी। जब पुलिस ने उसे तोला तो वह 2 किलो 416 ग्राम पाई गई।

पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी राज कुमार ने की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841