Himachalnow / किन्नौर
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय बैठक में लिया गया सख्त निर्णय
जिला स्तरीय बैठक का आयोजन और नेतृत्व
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के खुफिया तंत्र द्वारा हर पंचायत में नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला किन्नौर में चलाए जा रहे अभियान और सख्त निगरानी
डॉ. शर्मा ने बताया कि किन्नौर के हर गांव में नशे से बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है और नशा बेचने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग नशीले पदार्थों के व्यापार में शामिल हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और इस व्यापार से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।
मानस पोर्टल और आमजन की भागीदारी पर जोर
उन्होंने बताया कि नागरिक 1933 मानस पोर्टल पर नशे के सौदागरों की जानकारी गुप्त रूप से दे सकते हैं। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि वे किन्नौर की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए सजग रहें और संदिग्ध जानकारी पुलिस या मानस पोर्टल पर साझा करें।
संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी और कार्रवाई
उपायुक्त ने कहा कि अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में नशीले पदार्थ बेचने वालों पर चालान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, आध्यात्मिक संगठनों और अभिभावकों से आपसी समन्वय के साथ काम करने पर बल दिया।
काउंसलिंग सुविधा और हेल्पलाइन की जानकारी
नशा पीड़ित युवाओं की मदद के लिए 14446 हेल्पलाइन नंबर संचालित किया गया है, जहां पर काउंसलिंग सेवाएं उपलब्ध हैं। यह सुविधा नशा छोड़ने के इच्छुक युवाओं के लिए मददगार सिद्ध हो सकती है।
अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण बैठक भी आयोजित
बैठक के उपरांत अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण एवं संरक्षण अधिनियम 1989 के तहत एक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने संबंधित समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा और राहत राशि के शीघ्र भुगतान पर बल दिया।
अधिकारियों की भागीदारी और विभागीय जानकारी
जिला कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह ठाकुर ने बैठक का संचालन किया और विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा कुलदीप सिंह डोगरा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अरुण गौतम, प्रधानाचार्य कुलदीप नेगी, सहायक जिला न्यायवादी प्रवीणा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





