किन्नौर जिला में 24 नवंबर को राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे। छह विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों को प्रदर्शन का अवसर मिलेगा और विजेताओं को राज्य स्तर पर चयनित किया जाएगा।
रिकांगपिओ
24 नवंबर को रिकांगपिओ में होंगे युवा उत्सव के ऑडिशन
सहायक आयुक्त एवं जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी किन्नौर डॉ. ओम प्रकाश यादव ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ में 24 नवंबर को जिला स्तरीय ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
छह विधाओं में प्रतियोगिताएं, समय सीमा निर्धारित
ऑडिशन में कुल छह विधाओं—लोकनृत्य, लोकगीत, भाषण (हिंदी व अंग्रेज़ी), कहानी लेखन, चित्रकला और कविता लेखन—में प्रतिभागियों को मौका दिया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए समय सीमा भी तय की गई है, जिसमें लोकनृत्य के लिए 15 मिनट और लोकगीत के लिए 7 मिनट निर्धारित हैं, जबकि लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं के लिए 60 से 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी ले सकेंगे भाग
डॉ. यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों की आयु 1 सितंबर 2025 तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार अपने विद्यालय या कॉलेज के माध्यम से 24 नवंबर को सुबह 10 बजे तक रिकांगपिओ स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में उपस्थित हों।
विजेताओं को मिलेगा राज्य स्तरीय मंच
ऑडिशन में सफल प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जाएगा। विभाग ने सभी पात्र युवाओं से प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





