ऊना/वीरेंद्र बन्याल
हरोली रामपुर पुल पर हुआ भव्य आयोजन, सैकड़ों बच्चों ने लिया भाग
राज्य स्तरीय हरोली उत्सव के अंतर्गत सोमवार को सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति जन-जागरूकता के लिए भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रदेश के परिवहन और खेल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस दौड़ को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हरोली के ऐतिहासिक रामपुर पुल पर आयोजित इस मैराथन में लगभग 200 लड़के-लड़कियों ने जूनियर व सीनियर वर्ग में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नशा मुक्त हिमाचल के संकल्प के साथ दौड़ा हरोली
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार नशे के खिलाफ एक ठोस और सख्त अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि इस बार राज्य स्तरीय हरोली उत्सव की थीम भी “नशा निवारण” रखी गई है ताकि हर घर तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरोली की धरती से नशे के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू हुआ था, जिसे आगे भी पूरे प्रदेश में गति दी जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रतिभागियों को 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार बांटे
मैराथन के समापन पर उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न श्रेणियों के 24 विजेता प्रतिभागियों को करीब 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार वितरित किए। जूनियर लड़कों में कृष्ण प्रथम, रितिक द्वितीय और पुनीत कुमार तृतीय रहे, जबकि लड़कियों में दिव्या प्रथम, रितिका वर्मा द्वितीय और पलक तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग में लड़कों में सरबजोत ने पहला स्थान पाया और लड़कियों में ज्योति बाला विजेता रहीं।
बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की सहभागिता, जनजागरण को मिली नई ताकत
कार्यक्रम में डॉ. आस्था अग्निहोत्री, उप मंडल अधिकारी विशाल शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार कलसी, जिला खेल एवं युवा सेवाएं अधिकारी उत्तम डोड और विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। आयोजन से नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group