ग्राम पंचायत मांगल में संपर्क मार्गों के शिलान्यास और लोकार्पण के अवसर पर विधायक संजय अवस्थी ने ग्रामीण आर्थिकी को सशक्त करने की दिशा में सरकार की योजनाएं साझा कीं। उन्होंने रोजगार और स्वरोज़गार को बढ़ावा देने की दिशा में युवाओं से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
अर्की
संपर्क मार्गों से ग्रामीण विकास को मिलेगा बढ़ावा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विधायक संजय अवस्थी ने ग्राम पंचायत मांगल में समत्याड़ी से बोई संपर्क मार्ग के लिए 6.62 करोड़ और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र संपर्क मार्ग के लिए 15 लाख के कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सड़कों का निर्माण गांवों की जीवन रेखा है और यह आर्थिक व सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।
पशुपालकों और किसानों को मिलेगा मूल्य लाभ
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में किसानों और पशुपालकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। गाय के दूध का मूल्य 51 रुपए और भैंस के दूध का मूल्य 61 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।
युवाओं को स्वरोज़गार योजनाओं का लाभ लेने की अपील
संजय अवस्थी ने युवाओं से कहा कि सरकार मत्स्य पालन और कोल्ड स्टोरेज जैसी गतिविधियों में 80% तक का अनुदान दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोजगार और जन कल्याण योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जाए।
महिला मंडलों और युवक मंडलों को आर्थिक सहयोग की घोषणाएं
विधायक ने महिला मंडलों को 11-11 हजार और युवक मंडल कोल को क्रिकेट किट देने की घोषणा की। उन्होंने मियावाकी पद्धति से पौधरोपण अभियान की शुरुआत की और गांव देवधान में विश्राम गृह निर्माण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में स्कूलों, महिला मंडलों और स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी रही।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group