जिला सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में नई उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं 25 जुलाई तक emerginghimachal.hp.gov.in वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
सोलन
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होंगे स्वीकार, 18 से 45 वर्ष की आयु सीमा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
किन स्थानों पर खुलेंगी दुकानें
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले श्रवण कुमार हिमालयन ने बताया कि कुनिहार, नालागढ़ और धर्मपुर के कई वार्डों व ग्राम पंचायतों में नई उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें कोटलु, डुगनु (वार्ड 03), नालागढ़ (वार्ड 07 व 09), बैरसन, चुहुवाल (वार्ड 12) और कोटला डगरोह शामिल हैं।
आवेदन की प्रक्रिया और शर्तें
इच्छुक आवेदक emerginghimachal.hp.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक तय की गई है तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार होंगे और 25 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
जानकारी व संपर्क के साधन
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-224114 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group