खुलते स्कूलों में बच्चों की कोरोना से सुरक्षा को लेकर युवाओं ने चलाया जनचेतना अभियान
HNN / शिलाई
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड कफोटा के चढ़ेऊ गांव के नवयुवक मंडल द्वारा जनचेतना अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत नवयुवक मंडल चढ़ेऊ के अध्यक्ष धनवीर सिंह के नेतृत्व में मंडल के सदस्यों के द्वारा स्कूलों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला के सभी कमरों को सैनिटाइज किया गया।
नवयुग मंडल के अध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि इससे पहले क्लब के सदस्यों के द्वारा पॉलीथिन उन्मूलन का कार्यक्रम भी चलया गया। इसके साथ ही स्कूल के बच्चों को कोरोना से कैसे बचाव किया जाए और सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन करने को लेकर जानकारी भी दी।
इस सैनिटाइज अभियान में नवयुग मंडल के रमन, दिलीप, शुभम, राहुल , नितेश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।