शिलाई विधानसभा क्षेत्र के खाड़ी गांव की घटना, प्रशासन ने दी फौरी राहत
नाहन।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खाड़ी गांव में देर रात एक ह्रदय विदारक हादसा सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की गौशाला भीषण आग की चपेट में आ गई।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 60 मवेशी जिंदा जल गए, जबकि दो गाय बुरी तरह से झुलस गईं। पशुपालक लायक राम पुत्र सामी को इस हादसे में अनुमानित ₹9 लाख का भारी नुकसान हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह घटना खाड़ी गांव में लायक राम के घर से थोड़ी दूरी पर स्थित दो गौशालाओं में रात करीब 2 बजे सामने आई। आग इतनी तेजी से फैली कि लकड़ी और चादर से बनी दोनों गौशालाएं देखते ही देखते पूरी तरह से आग की लपटों में समा गईं। लायक राम द्वारा स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दिए जाने के बाद, अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया।
निरीक्षण में पाया गया कि गौशाला के भीतर मौजूद 35 बकरियां, 20 बकरे और 5 मेमने मौके पर ही जलकर मर गए। इसके अतिरिक्त, दो जर्सी गाय आग में बुरी तरह झुलसने के कारण अधमरी हालत में पहुंच गईं।

इस हादसे में बकरे और बकरियों की अनुमानित कीमत लगभग ₹8 लाख और गौशाला की अनुमानित कीमत ₹1 लाख आंकी गई है।
शिलाई के एसडीएम जसवाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लायक राम को प्रशासन की तरफ से ₹10 हज़ार की फौरी राहत तत्काल प्रदान की गई है। एसडीएम ने बताया कि पीड़ित को आगामी सरकारी राहत प्रदान करने के लिए जल्द ही केस बनाकर सरकार को भेजा जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





