HNN / लाहौल स्पीति
केबिनेट मन्त्री डॉ रामलाल मारकंडा ने केलांग मण्डल के नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों व पंचायत सचिवों की बैठक की अध्यक्षता कहा प्रधानों के लिए शीघ्र ही प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित। पंचायतों के विकास के लिये प्रधानों व सचिवों का समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है, ताकि कोई भी कार्यों के निष्पादन में अनावश्यक बिलम्ब न हो। यह बात आज लाहौल के केलांग खण्ड केनवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों व पंचायत सचिवों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी व जनजातीय विकास मन्त्री डॉ रामलाल मारकंडा ने कही।
डॉ मारकंडा ने कहा कि पंचायतों में किये जाने वाले विकास कार्यों में तेज़ी लाने का प्रयास किया जाएगा तथा शीघ्र ही प्रधानों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पंचायत सचिवों और तकनीकी सहायकों की भी एक बैठक की जाएगी ताकि बेहतर समन्वय के साथ कार्य हो सके। डॉ मारकंडा ने बताया कि धन के अभाव में कोई विकास कार्य नहीं रुकने दिया जाएगा। किसी भी विकासकार्य के लिए स्वीकृत धन का व्योरापंचायत सूचना पट्ट पर हो, ताकि पारदर्शिता रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मनरेगा में बजट की कोई लिमिट नहीं है, यह एक मांग आधारित स्कीम है। मनरेगा के अंतर्गत लाहौल में लगभग 100 किस्म के कार्य किये जा सकते हैं, जिसके लिए अभी से नियोजन किया जाए।सभी पंचायत प्रधानों ने पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों की भी चर्चा की।इस अवसर पर एसडीएम डॉ रोहित शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी डॉ विवेक गुलेरिया भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group