HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू में तीन दिन पहले एक व्यक्ति ने ब्यास नदी में छलांग लगा दी थी। इसके बाद से व्यक्ति का पानी की लहरों के बीच कुछ पता नही चला। हालांकि पुलिस द्वारा व्यक्ति की पानी में काफी तलाश की गई लेकिन व्यक्ति का कहीं भी कोई सुराग नहीं लग सका।
वही, बुधवार को जब कुछ लोग ब्यास के किनारे से गुजर रहे थे तो उन्होंने किनारे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान माहिली (42) के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि , पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।