नाहन।
महाबलिदान माह के अवसर पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने गुरु साहिब के साहिबजादों के महान बलिदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान विधायक ने दशमेश स्थान गुरुद्वारा साहिब प्रबंधन कमेटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सिख समुदाय हर पर्व और इतिहास को बड़ी शिद्दत व निष्ठा के साथ निभाता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि गुरु साहिब के साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास का वह स्वर्णिम और भावुक अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
विधायक ने कहा कि जब धर्म और मानवता पर संकट आता है, तो समाज को जगाने के लिए सबसे पहले अपने ही परिवार का बलिदान देना पड़ता है, और दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह ने अपने पूरे परिवार को न्योछावर कर दुनिया को यह सिखाया कि राष्ट्र और धर्म से बड़ा कुछ भी नहीं है।
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि साहिबजादों की शहादत केवल एक धार्मिक घटना नहीं, बल्कि अन्याय के विरुद्ध खड़े होने का सबसे बड़ा साहस है। इतनी कम उम्र में जिस वीरता और अडिगता के साथ उन्होंने धर्म की रक्षा की, वह आज के युवाओं के लिए वीरता और चरित्र निर्माण की सबसे बड़ी सीख है।
विधायक ने विशेष रूप से सिख समुदाय की सेवा भावना का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस निष्ठा के साथ यह समुदाय गुरु महाराज के बताए मार्ग पर चलता है, उससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने समाज को जागरूक करते हुए आह्वान किया कि हमें अपने महान शहीदों के जीवन से सीख लेकर समाज में एकता, सद्भाव और सेवा के संकल्प को और अधिक मजबूत करना चाहिए।
विधायक ने भावुक स्वर में कहा कि जिस मिट्टी में साहिबजादों का लहू मिला हो, वहां की आने वाली पीढ़ियां सदैव ऋणी रहेंगी। आज यह बलिदान माह हमें आत्मचिंतन करने और अपनी संस्कृति व धर्म के प्रति समर्पित रहने का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि साहिबजादों की शहादत हमें सिखाती है कि सत्य के मार्ग पर चलने के लिए किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करना चाहिए।
दशमेश स्थान गुरुद्वारा साहिब प्रबंधन कमेटी द्वारा महाबलिदान माह के उपलक्ष्य में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने सभी को गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






