लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला के सरकारी स्कूल डाड़ी को एडिशनल एसपी कांगड़ा ने लिया गोद, बच्चों को दिया जागरूकता का संदेश

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 25 अप्रैल 2025 at 10:27 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला

“Be Friendly Police” मुहिम के तहत पुलिस और बच्चों के बीच की दूरी कर रही कम, छात्रों को दी कानूनी और सामाजिक विषयों पर जानकारी

कांगड़ा की एडिशनल एसपी अदिति सिंह (IPS) ने “Be Friendly Police” अभियान के तहत धर्मशाला स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डाड़ी को गोद लिया है। इस पहल के माध्यम से बच्चों को समाजिक और कानूनी विषयों की सही जानकारी देकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

छात्रों से सीधा संवाद और व्यवहारिक जानकारी
अदिति सिंह ने बच्चों के साथ सीधा संवाद करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराधों से बचाव, और उनके कानूनी अधिकारों के बारे में सरल भाषा में जागरूक किया। बच्चों ने खुलकर सवाल पूछे और पुलिस अधिकारियों से संवाद किया, जिससे उनमें डर की भावना को कम करने में मदद मिली।

सकारात्मक संबंधों की ओर एक मजबूत कदम
अभियान का उद्देश्य पुलिस और स्कूली बच्चों के बीच भरोसे और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने पुलिस को अपने जीवन का मार्गदर्शक माना और कहा कि अब वे बिना डर के पुलिस से संवाद कर सकते हैं।

विद्यालय प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने की पहल की सराहना
विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ ने इस जागरूकता कार्यक्रम को एक सकारात्मक शुरुआत बताया और कहा कि इससे बच्चों की सोच में बदलाव आएगा और वे सामाजिक चुनौतियों का डटकर सामना कर पाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]