HNN / शिलाई
विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत हलाहां में दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी खूनी झड़प में तब्दील हो गई। इसमें दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार भीव गांव में मनरेगा के अंतर्गत सरकारी स्कूल के समीप सामुदायिक रास्ते को अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा था।
इसी दौरान अचानक किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते खूनी झड़प में तब्दील हो गई। इस कहासुनी में प्रधान के परिवार वालों व मनरेगा के कार्य को गैरकानूनी तरीके से ठेकेदार प्रथा के तहत आने वालों ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया साथ ही उनके मोबाइल भी छीन लिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में घायल दोनों युवकों का डॉक्टर निरीक्षण के बाद बयान लिया गया और उनकी शिकायत के आधार पर पंचायत प्रधान के पति सहित 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group