HNN / कालाअंब
यूनाइटेड बिस्कुट कालाअंब में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ। स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक कर्मचारियों का स्वास्थ्य जाँचा गया। स्वास्थ्य शिविर में धगेड़ा ब्लॉक की मेडिकल टीम ने कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा उनके परिजनों का स्वास्थ्य जाँचा गया। साथ ही बीमारी पाए जाने के चलते उनका चेकअप भी किया गया।
शिविर के दौरान मधुमेह, एनीमिया, उक्तरक्त चाप, चर्मरोग के अलावा अन्य कई बिमारियों की जाँच की गई और साथ ही बीमारी से सम्बधित दवाइयां भी दी गई। इस दौरान कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट भी लिए गए। यूनाइटेड बिस्कुट के एच आर हेड राजेंद्र सिंह ने बताया कि शिविर के पहले दिन 103 व दूसरे दिन 150 कर्मचारियों की जाँच की गई।
उन्होंने बताया कि कंपनी समय समय पर कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करवाती रहती है। कंपनी के निदेशक अनिल जोहरी ने कहा कि यूनाइटेड बिस्कुट कालाअंब में धगेड़ा ब्लॉक अधिकारी डॉ मोनिषा और उनके साथ आई टीम ने कंपनी के लोगों का स्वास्थ्य जाँचा, साथ ही उन्हें दवाइया भी वितरित की गई।