लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

दुलैहड़ में जूट बैग निर्माण का प्रशिक्षण कोर्स शुरू, युवाओं को स्वावलंबन की राह दिखाएगा कार्यक्रम

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 4 दिसंबर 2025 at 12:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना जिले के दुलैहड़ गांव में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जूट बैग उत्पादन के लिए दो सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान ने शुरू किया प्रशिक्षण कोर्स
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) ऊना द्वारा दुलैहड़ गांव में दो सप्ताह का जूट बैग निर्माण प्रशिक्षण कोर्स आरंभ किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव सक्सेना ने किया। संस्थान के निदेशक सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि यह ऊना जिले का एकमात्र केंद्र है जो ग्रामीण विकास मंत्रालय और हिमाचल सरकार के समन्वय से कौशल विकास प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्वावलंबन और उद्यमिता को बढ़ावा
निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बेरोजगारी को कम करना और युवाओं तथा महिलाओं को सफल उद्यमी बनने की दिशा में मार्गदर्शन देना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को जूट बैग निर्माण के साथ-साथ बैंकिंग प्रक्रियाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, विपणन सर्वेक्षण, तथा SWOT विश्लेषण जैसी महत्वपूर्ण तकनीकों की जानकारी भी प्रदान की जाती है।

स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान नंद किशोर, उपप्रधान पवन राणा, पंचायत सचिव चरण सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता परवीन, पीएनबी कुंगड़त शाखा प्रमुख सुनील त्रिपाठी और पीएनबी पुबोवाल शाखा प्रमुख देवेंद्र सहित अन्य स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]