दुर्घटना : शाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार को तेज बारिश और बिजली गिरने के दौरान खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक विजय कुमार के निधन से गांव में शोक की लहर है।
कांगड़ा
खेत में काम करते समय हुआ हादसा, पुलिस ने धारा 194 के तहत दर्ज किया मामला
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अचानक बदला मौसम, तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी आसमानी बिजली
रविवार को कांगड़ा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डढम्ब गांव में एक दुखद घटना घटित हुई। यहां 46 वर्षीय विजय कुमार पुत्र राज सिंह खेत में काम कर रहे थे कि अचानक मौसम बिगड़ गया और बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
साथियों ने दौड़कर पहुंचाया अस्पताल, लेकिन नहीं बची जान
घटना के समय विजय कुमार खेत में अन्य लोगों के साथ काम कर रहे थे। बिजली गिरते ही वह जमीन पर गिर पड़े। साथियों ने उन्हें तुरंत शाहपुर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
धारा 194 के तहत मामला दर्ज, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
शाहपुर पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत केस दर्ज किया गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला भेजा गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group