लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दुर्घटना / मंडी में बीबीएमबी नहर में बह गए दो युवक, पार्टी से लौटते वक्त फिसला पैर, दूसरा बचाने कूदा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दुर्घटना : पार्टी के बाद घर लौटते समय मंडी में भाखड़ा ब्यास सतलुज प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की नहर में दो युवक डूब गए। तीन दोस्तों में से एक का पैर फिसलने से वह नहर में गिरा, जबकि दूसरा उसे बचाने के लिए कूद गया, लेकिन दोनों ही लापता हो गए। तीसरे साथी ने पुलिस को दी घटना की सूचना।

मंडी

जश्न के बाद हुआ हादसा, नहर में समा गए दो युवक

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा
शुक्रवार देर रात मंडी के बग्गी चौक से आगे तीन दोस्तों ने नहर किनारे पार्टी की। पार्टी खत्म होने के बाद जब तीनों घर की ओर लौट रहे थे, तो अचानक एक युवक नहर में उतर गया और फिसल कर डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी नहर में कूद गया, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही नहर की तेज धारा में बह गए।

तीसरे दोस्त ने पुलिस को दी सूचना
दोनों साथियों को डूबता देख तीसरा युवक घबरा गया और तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ के लिए पुलिस ने सूचना देने वाले युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा रही है।

एनडीआरएफ ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और डूबे हुए युवकों की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिली। प्रशासन की ओर से सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

शिनाख्त: एक बैंक कर्मचारी, दूसरा किराए पर रहता था
नहर में डूबे युवकों की पहचान बिलासपुर निवासी आशीष गौतम और सुंदरनगर के पुराने बाजार के सुधीर के रूप में हुई है। आशीष सुंदरनगर में एक बैंक में कार्यरत था और सुधीर के घर किराए पर रहता था। तीसरा युवक हरजीत लोहार पंचायत का निवासी है, जिसने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

स्थानीय पंचायत प्रधान ने की पुष्टि
लोहार पंचायत के प्रधान पन्नालाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने बल्ह पुलिस से संपर्क कर मामले की विस्तृत जानकारी साझा की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]