लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महाविद्यालय चौकीमन्यार में महिला मतदाताओं के नाम पंजीकरण हेतु विशेष शिविर आयोजित

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के स्वीप कार्यक्रम के तहत चौकीमन्यार कॉलेज में लगाया गया विशेष शिविर। 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी छात्राओं के नाम जोड़े गए मतदाता सूची में।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

महिला मतदाताओं को किया गया जागरूक

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी चिंतपूर्णी के दिशा-निर्देशानुसार महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु विशेष मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लगाया गया जिसमें उप-तहसील जोल और ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के अंतर्गत आने वाले पात्र युवाओं को मतदाता सूची में पंजीकृत करने पर विशेष बल दिया गया।

पात्र विद्यार्थियों का किया गया पंजीकरण

बूथ लेवल अधिकारी अनीता देवी की विशेष उपस्थिति में शिविर में उन विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया, जिन्होंने 1 जुलाई 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है अथवा इससे पूर्व जन्म हुआ है और अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया था। मतदाता साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. रामकुमार नेगी ने बताया कि कुल 14 पात्र विद्यार्थियों का सफलतापूर्वक नामांकन किया गया।

छात्र-छात्राओं को मिला मार्गदर्शन

कैंपस एंबेसडर दिशा कुमारी एवं कर्ण वीर ने नए मतदाताओं को फॉर्म भरने व प्रक्रिया को समझने में मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने निर्वाचन आयोग की इस पहल की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

शिविर में शिक्षक वर्ग रहा सक्रिय

इस अवसर पर प्रो. कविता कौशल, डॉ. राम सिंह, डॉ. सगुन डोगरा और प्रो. नवीन शर्मा सहित मतदाता साक्षरता क्लब के सदस्य मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]