लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, जानें प्रधानमंत्री ने क्या कहा

हिमाचलनाउ डेस्क | 8 फ़रवरी 2025 at 3:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने इसे विकास और सुशासन की जीत करार दिया और बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की।

पीएम मोदी ने जनता और कार्यकर्ताओं को कहा धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
🔹 “जनशक्ति सर्वोपरि है। यह विकास और सुशासन की जीत है। दिल्लीवासियों ने जो अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”

उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि
🔹 “मुझे अपने सभी कार्यकर्ताओं पर गर्व है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर इस शानदार जीत को संभव बनाया। हम पूरी ऊर्जा के साथ दिल्लीवासियों की सेवा में जुटे रहेंगे।”

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दिल्ली में चौतरफा विकास का वादा

पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि
✅ दिल्ली के चौतरफा विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
✅ दिल्ली को विकसित भारत में अहम भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा।
जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य करेगी।

27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सत्ता में वापसी

दिल्ली में 27 वर्षों बाद बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त मिली है, और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सीट तक नहीं बचा पाए। मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज सहित पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी हार गए हैं।

इस जीत के साथ बीजेपी ने दिल्ली में एक नया राजनीतिक इतिहास रच दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें