HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर में एक युवती की छत से गिरने के कारण मौत हो गई है। मृतक युवती की पहचान मनीषा (28) पुत्री मान सिंह निवासी गांव बोंच, डाकघर कोटिबोंच, उपतहसील रोनहाट ज़िला सिरमौर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है। इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है।
मामला उपमंडल शिलाई के रोनहाट कस्बे का है। यहां मनीषा अपनी दादी के साथ छत पर सफाई कर रही थी कि तभी अचानक चक्कर आने के कारण वह छत से 70 फिट नीचे जा गिरी। गिरने के कारण युवती बुरी तरह से घायल हुई जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं, युवती की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उधर, पुलिस चौकी रोनहाट के प्रभारी अनिल भारद्वाज ने बताया कि एक युवती की छत से गिरने के कारण मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group