लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दनोई स्थान पर शीघ्र ही नया बेली ब्रिज बनकर तैयार होगा- विनय कुमार

Published ByAnkita Date Apr 30, 2023

बोले- आज वैकल्पिक मार्ग खुलने से गिरिपार क्षेत्र की 60 पंचायत के लोगों का आवागमन रेणुका व नाहन के लिए हुआ शरू

HNN/ श्री रेणुका जी

श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक एवं कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने प्रेस को जारी एक बयान में दनोई के समीप पुल गिरने के बाद वैकल्पिक मार्ग शरू होने पर कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने मुस्तेदी से कार्य किया और वैकल्पिक सड़क मार्ग खोलने के लिए दोनों तरफ से दिन रात मशीनों ने कार्य किया।

जिसके लिए प्रशासन व लोक निर्माण विभाग काफी सक्रिय रहा और सराहनीय कार्य किया है तथा जनता को अब वैकल्पिक सड़क मार्ग बनश्री रेणुका जीने से राहत मिलेगी। अब गिरिपार क्षेत्र की 60 पंचायत के लोगों का आवागमन रेणुका व जिला मुख्यालय नाहन के लिए शरू हुआ।

विधायक विनय कुमार ने प्रदेश सरकार का भी आभार प्रकट किया तथा कहा कि दनोई स्थान पर शीघ्र ही नया बेली ब्रिज बनकर तैयार होगा जिसके लिए प्रदेश सरकार ने उचित फंड भी उपलब्ध करवा दिया है। दनोई पुल गिरने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा लेकिन अब वैकल्पिक सड़क खुलने से कुछ हद तक लोगों को राहत मिलेगी।

विधायक विनय कुमार ने कहा कि नए बेली ब्रिज के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा ताकि 1 महीने के भीतर ही बेली ब्रिज के ऊपर से वाहनों कि आवाजही शुरू हो सके।

विधायक विनय कुमार ने कहा कि इस प्राकृतिक घटना को लेकर वह स्वयं काफी गंभीर है और प्रशासन को चुस्त दुरुस्त रहने के आदेश दिए गए और यह मामला प्रदेश सरकार के समक्ष है इसलिए नए बेली ब्रिज को शीघ्र ही तैयार किया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841