लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

त्रिलोकपुर रोड काला अंब में मौत को दावत देता गंदे पानी का नाला

SAPNA THAKUR | 24 जनवरी 2022 at 4:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

औद्योगिक क्षेत्र काला अंब दर्जनों समस्याओं के चलते काला पानी बनता जा रहा है। काला अंब-त्रिलोकपुर मार्ग पर पशुपति इंडस्ट्री के ठीक सामने बिना बैरिकेड के नाला मौत को दावत दे रहा है। बता दें कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती है। स्थानीय लोगों में शामिल बिंदर, रिंकू, राम सिहासन, जीत सिंह आदि दर्जनों लोगों ने प्रशासन से गंदे नाले पर बैरिकेड अथवा पैरापिट लगाने की मांग की है।

प्रदीप, संजीव व चमन लाल का कहना है कि मुख्य सड़क से गुजर रहे इस नाले की गहराई बहुत ज्यादा है। बगैर पैरापिट के कई बार इस नाले में गंभीर दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं। उन्होंने कहा कि त्रिलोकपुर मेले के दौरान सड़क पर अधिक ट्रैफिक रहता है। यही नहीं इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण इस सड़क से भारी और बड़े वाहन गुजरते हैं। जिसके चलते पैदल चलने वालों को गहरे नाले में गिरने का खतरा बना रहता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस बाबत लोक निर्माण विभाग व प्रशासन को कई बार शिकायत भी दी है। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है। वहीं स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि मुख्य सड़क के आसपास सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। व्यापारियों का कहना है कि बेसहारा पशुओं की वजह से डस्टबिन में फेंकी गंदगी सड़क के चारों ओर फैल जाती है।

सड़क के नजदीक फैली हुई गंदगी ना केवल बीमारियों को न्योता दे रही है बल्कि हर वक्त बड़ी महामारी का खतरा भी बना रहता है। गौरतलब हो कि यह सड़क प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार मां बाला सुंदरी के मंदिर त्रिलोकपुर तक जाती है। लोगों का कहना है कि नवरात्रों के दौरान सड़क पर लोगों को पैदल चलने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

लोगों की मांग है कि अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ सड़क के दोनों ओर सुरक्षा दीवार के साथ पैदल मार्ग भी बनाया जाए। लोगों का कहना है कि श्रद्धालु मंदिर तक पैदल आते-जाते हैं मगर ट्रैफिक अधिक होने के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि कुछ फैक्ट्रियों से अत्यधिक प्रदूषण फैल रहा है।

प्रदूषण के चलते लोग सांस की बीमारी अथवा ट्यूबरक्लोसिस जैसी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। लोगों ने मांग करी है कि क्षेत्र में हेल्थ कैंप सुनिश्चित किए जाएं। जिसमें लोगों का निशुल्क इलाज संभव हो सके। मनोज, जगीर सिंह, चमन लाल आदि ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जाए।

उधर, एक्शिन लोक निर्माण विभाग वीके अग्रवाल ने कहा कि समस्या गंभीर है मगर मेरे संज्ञान में अभी मामला आया है। जल्द ही सड़क से गुजरने वाले नाले के दोनों और सुरक्षा दीवार अथवा बैरिकेट्स लगवाए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]