HNN/ कालाअंब
जाम का झाम शहर के लोगों के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात भी किया गया है।
बावजूद इसके व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रविवार को त्रिलोकपुर रोड पर वाहनों की लाइन लगी रही, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। शहर में घुस रहे भारी वाहनों के कारण हर सड़क पर जाम के हालात बन रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर स्थित शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि खत्म होने के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, यहां माता रानी के दर्शन करने के लिए अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
परंतु ट्रैफिक व्यवस्था ना होने के कारण श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तकरीबन 2 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
श्रद्धालुओं ने बताया कि 12:20 पर कालाअंब बैरियर से त्रिलोकपुर का सफर शुरू किया था लेकिन शक्तिपीठ तक पहुंचने में 1:45 हो गए। महज 6 किलोमीटर के सफर में लगभग डेढ़ घंटे का समय लग गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group