मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने बातल के दशहरा मेले में बतौर मुख्यातिथि करी शिरकत
HNN/सोलन
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन संपर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी प्राचीन परंपराओं को संजोए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। संजय अवस्थी सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बातल में दशहरा मेले के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति और प्राचीन परंपराओं के सूचक होते है। मेले जहां हमारी संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं वहीं युवा पीढ़ी को अपनी परम्पराओं से रू-ब-रू करने का जरीया भी बनते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि जो समाज शिक्षित होता है वही विकास करता है। उच्च व गुणवत्तायुक्त शिक्षा के उद्देश्य को पूरा करने के लिए राजकीय महाविद्यालय अर्की में एम.ए इतिहास व अंग्रेजी की कक्षाएं आरम्भ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए अर्की विधानसभा क्षेत्र के जलाणा में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जा रहा है। स्कूल के निर्माण के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को रोज़गार दिलाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और स्वरोज़गार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से स्वाव गांव से बाड़ीधार के लिए रज्जू मार्ग बनाने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपए की योजना विधायक प्राथमिकता में डाला है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के उद्देश्य से भविष्य में विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओं आरंभ की जाएगी। संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को देश के अग्रणी आर्थिक संपन्न राज्य के रूप में उभारा जाएगा।
उन्होंने कहा कि गाहर से जखोली सम्पर्क मार्ग बनाने के लिए एन.ओ.सी का प्रावधान होते ही निर्माण कार्य के लिए राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बातल पंचायत के लिए सिवरेज की योजना विधायक प्राथमिकता में डाली गई है जिसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाना आरम्भ हो गई है।
उन्होंने ग्राम पंचायत बातल में मोक्षधाम बनाने के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्टेज के विस्तार के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





