लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

त्योहार सीजन में मुनाफाखोरी करने वाले कारोबारियों पर विभाग ने कसा शिकंजा

PRIYANKA THAKUR | Oct 23, 2021 at 4:01 pm

HNN / हमीरपुर

प्रदेश में त्योहार सीजन में मुनाफाखोरी के मामले ज्यादातर देखने को मिलते हैं। दिवाली और धनतेरस से पहले कारोबारी बाहरी राज्यों से आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान लेकर आते हैं। ऐसे में कुछ कारोबारी चोरी-छिपे बिना बिल के सामान लेकर आते हैं। ऐसे कारोबारियों पर एक्साइज विभाग ने शिकंजा कसते हुए बिना बिल के पंजाब का एक कारोबारी से 10 लाख का सोना पकड़ा।

जानकारी के अनुसार एक्साइज विभाग बड़सर में बाहर से आ रहे कारोबारियों के वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान पंजाब के एक कारोबारी की जब तलाशी ली तो उसके बैग में सोने के आभूषण पाए गए। जब विभाग ने कारोबारी को बिल दिखाने के लिए कहा तो वह चुप हो गया।

इसके बाद विभाग ने जीएसटी अधिनियम की धारा 130 के अंतर्गत उसे 90 हजार रुपये पेनल्टी लगाई गई है। उधर, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विशाल गोरला ने बताया कि एक्साइज टीम ने अमृतसर के एक आभूषण कारोबारी को 90 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841