चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना तीसा में मामला दर्ज किया गया है।
चम्बा/तीसा
एसआईयू टीम की नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई
जिला चम्बा के चुराह क्षेत्र में एसआईयू चम्बा की टीम सरुनाला चम्बा–तीसा मुख्य सड़क पर रखालू माता मंदिर के पास गश्त और नाकाबंदी पर तैनात थी। इसी दौरान चम्बा की ओर जा रहे एक युवक को पुलिस टीम ने संदिग्ध स्थिति में रोका।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैग की तलाशी में चरस बरामद
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर युवक के बैग से 1 किलो 121 ग्राम चरस बरामद की गई। बरामदगी के बाद युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।
आरोपी की पहचान और मामला दर्ज
आरोपी की पहचान देवी सिंह (24) पुत्र थल्लू राम निवासी गांव बंजाल, डाकघर टिकरीगढ़, तहसील चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना तीसा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
चरस के स्रोत को लेकर जांच जारी
पुलिस के अनुसार बरामद चरस के स्रोत और तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






