पैकेजिंग और ब्रांडिंग से ही स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बेहतर बाजार : उपायुक्त
चंबा
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने ग्राम पंचायत हरिपुर के गांव सिद्धपुर में स्थित आश्रय फाउंडेशन के फूड प्रोसेसिंग डिहाइड्रेशन प्लांट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली और कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त ने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से संवाद किया और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में आश्रय फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण केवल सामाजिक परिवर्तन का माध्यम नहीं है, बल्कि ग्रामीण विकास की सबसे मजबूत आधारशिला है।उपायुक्त ने आश्रय फाउंडेशन द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों को सराहनीय बताते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर ऐसे संगठनों की सक्रिय भागीदारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल रही है।
उन्होंने ‘लखपति दीदी’ अभियान पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से कहा कि आगामी एक वर्ष में स्पष्ट लक्ष्य तय कर समूह की सभी 19 महिलाएं और एक पुरुष इस उपलब्धि को हासिल करें।
उन्होंने कहा कि केवल उत्पाद तैयार करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी पैकेजिंग और ब्रांडिंग को भी बेहतर बनाना जरूरी है। अच्छी पैकेजिंग और पहचान से ही स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में उचित मूल्य मिल सकता है।
उन्होंने फाउंडेशन को हिमईरा के साथ जुड़ने का सुझाव देते हुए कहा कि उत्पाद की प्रस्तुति ही उसकी पहचान बनती है और यही पहचान बाजार में सफलता तय करती है।उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बाजार नेटवर्क से जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे चंबा के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी और ग्रामीण महिलाओं की आय में निरंतर वृद्धि होगी।
इस दौरान उन्होंने प्लांट में स्थापित मशीनों के माध्यम से तैयार किए जा रहे उत्पादों की प्रक्रिया की भी जानकारी ली।उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों और ग्राम संगठनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी उपस्थित लोगों को नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर आश्रय फाउंडेशन की प्रमुख प्रशिक्षक दिशा ने उपायुक्त को सम्मानित किया और फूड प्रोसेसिंग डिहाइड्रेशन प्लांट में तैयार किए जा रहे उत्पादों तथा आस्था स्वयं सहायता समूह की सक्रिय महिलाओं के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






