चम्बा में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सौहार्द बैठक, पर्यटन और बुनियादी सुविधाओं पर रखे गए सुझाव
चम्बा
नव वर्ष के उपलक्ष्य पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जिला मुख्यालय चम्बा में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सौहार्द बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जिले में संचालित विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रशासनिक गतिविधियों के प्रभावी प्रचार-प्रसार में मीडिया की भूमिका की सराहना की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त ने कहा कि शासन-प्रशासन और आम जनता के बीच मीडिया एक महत्वपूर्ण सेतु का कार्य करती है। उन्होंने जिले में वर्तमान में चल रही विकासात्मक गतिविधियों, योजनाओं और भावी कार्ययोजनाओं की जानकारी साझा की तथा सकारात्मक सुझावों के माध्यम से सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया।
बैठक के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिलाया और अनछुए व कम प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के विकास, साहसिक पर्यटन और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई।
इसके अलावा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और खेल अधोसंरचना को मजबूत करने, सड़कों की स्थिति सुधारने, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने संबंधी सुझाव भी दिए गए।
मीडिया प्रतिनिधियों ने ठोस कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए कूड़ा निष्पादन एवं प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया।उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मीडिया प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले के सतत और समावेशी विकास के लिए प्रशासन और मीडिया का आपसी सहयोग आवश्यक है। उन्होंने दोहराया कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें मीडिया की सकारात्मक भूमिका बेहद अहम है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






