HNN/ ऊना
ऊना जिले के शहीद जवान हवलदार अमरीक सिंह की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव पहुंच गई है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर देखकर उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पार्थिव देह घर पहुंचने पर चारों ओर चीख-पुकार मच गई। वही पूरे गांव और रिश्तेदारों ने शहीद बेटे को अंतिम विदाई देने की पूरी तैयारियां कर ली है। शहीद की पत्नी रूचि, बेटा अभिनव, मां ऊषा देवी, पिता धर्मपाल सिंह, बड़े भाई अमरजीत सिंह और छोटे भाई हरदीप सिंह पार्थिव देह को देखकर बेसुध हो गए।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार रात को एक रेगुलर ऑपरेशन टास्क के दौरान तीन जवान गहरी खाई में फिसल गए थे। रास्ते पर भारी बर्फ गिरने के कारण यह हादसा हुआ था। जिसमें ऊना जिले के 39 वर्षीय हवलदार अमरीक सिंह शहीद हो गए थे। मौसम साफ होने के बाद रविवार सुबह अमरीक के शव को श्रीनगर से जम्मू पहुंचाया। जिसके बाद आज उनके पार्थिव शरीर को घर पहुंचाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





