HNN / कुल्लू
जिला दण्डाधिकारी आशुतोष गर्ग ने कहा कि ढालपुर मैदान में अनावश्यक अतिक्रमण की रिपोर्ट लगातार आ रही है। इस प्रकार का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दशहरा में आने वाले देवी-देवताओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत है और किसी प्रकार की असुविधा किसी एक भी व्यक्ति को न हो इसके लिए बारीकी से व्यवस्थाओं को जांचा जा रहा है।
इसके बावजूद कुछ जगहों पर देवता की थड़ी बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसा करने की कतई अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खेल मैदान, दशहरा मैदान, प्रदर्शनी मैदान या फिर रथ मैदान सभी मैदानों के वैभव को बनाकर रखना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। इसमें किसी प्रकार की अव्यवस्था को सहन नहीं किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला दण्डाधिकारी ने समस्त हितधारकों से अपील की है कि ढालपुर मैदान में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी प्रकार की गंदगी फैलाने पर कार्यवाही की जाएगी। हालांकि उपयुक्त संख्या में नगर परिषद के सफाई कर्मी इस कार्य के लिये तैनात किये जाएंगे, लेकिन अपने स्टॉल के समीप प्रत्येक को सफाई करने का दायित्व है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





