लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ड्रॉन कैमरे से चलाया गया सर्च ऑपरेशन भी नाकाम

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Nov 17, 2021

सौ से ज्यादा लोंगो के साथ संगड़ाह पुलिस भी रेस्क्यू ऑपरेशन मे जुटी

HNN / संगड़ाह

उपमंडल संगड़ाह के गांव गेहल से रविवार को लापता युवक का अभी तक कोई पता नही चल सका। मंगलवार को सौ से अधिक स्थानीय लोगों के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी रेस्क्यू अथवा सर्च ऑपरेशन चलाया गया, मगर कामयाबी नहीं मिली। पुलिस द्वारा बताई गई मोबाइल लोकेशन पर भी वह नही मिला। रविवार से लापता युवक अनूप के परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाए जाने के बाद पुलिस कर्मी भी लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं।

यह भी आशंका जताई जा रही है कि 24 वर्षीय अनूप कही भाग गया हो, हालांकि जंगली जानवरों के हमले, ठंड व गिरने की संभावना से भी लोग डरे हुए हैं।‌ परिजनों के मुताबिक अनूप रविवार को बैल चराने जंगल में गया हुआ था और वह जब रात तक नहीं लौटा तो उन्होने तलाश शुरू कर दी।

ग्रामीणों ने बताया कि बैल शाम को खुद ही वापस आ गए और अनुप के पास मौजूद खाली बोरी भी जंगल मे मिली है। परिजनों ने लोगों से अपील की है कि, यदि उक्त युवक कहीं दिखे तो उन्हे अथवा पुलिस को इसकी सूचना दें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841