सीबीआई ने ऑपरेशन गरुड़ के तहत ड्रग ट्रैफिकिंग मामले में बड़ी कार्यवाही की है। सीबीआई ने 127 केस दर्ज कर 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के तहत 600 संदिग्धों से पूछताछ भी की गई। सीबीआई ने इस दौरान भारी मात्रा में अलग-अलग ड्रग्स बरामद किए हैं।
फिलहाल, सीबीआई इंटरनेशनल लिंक्स खंगाल रही है और आरोपी तस्करों से लगातार पूछताछ कर रही है। बता दे कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी ट्रैफिकिंग मामले में कार्यवाही करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो और कई राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर एक अभियान चलाया, जिसके तहत 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया। इस ऑपरेशन में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और मणिपुर पुलिस शामिल है।
इतने ड्रग्स किए बरामद
इस ऑपरेशन में 3.29 किलो गांजा, 1365 ग्राम चरस, 1.150 किलो अफीम, 30 किलो पॉपी सीड्स, 5.125 किलो हेरोइन, 33.80 ग्राम मेफेड्रोन, 87 टेबलेट, 11039 पिल्स, कैप्सूल, 122 इंजेक्शन, 87 सिरिंज ब्यूप्रेनोर्फिन, 946 टेबलेट अल्प्राजोलम, 105.997 किलो ट्रामाडोल, 10 ग्राम हैश आयल जब्त किया गया है।