HNN / नालागढ़
जिला सोलन में एक बार फिर डेंगू के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे है। सबसे ज्यादा मामले नालागढ़, बद्दी और परवाणू में पेश आ रहे है। नालागढ़ की बात करे तो बुधवार को यहाँ आठ नए मरीज आए हैं। नालागढ़ अस्पताल में इनके एलिजा टेस्ट करवाए गए जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके साथ ही यहाँ संख्या 18 पहुंच गई है। बढ़ते मामलो को देख विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किये है। वही , परवाणू में भी बीते कई दिनों से डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। बद्दी में अभी तक 19 मामले आए हैं। उधर, बीएमओ डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि बुधवार को नालागढ़ में एलिजा टेस्ट से 29 लोगों के सैंपलों की जांच में आठ लोगों में डेंगू पाया गया। उन्होंने डेंगू से बचने के लिए लोगो को अपने घरों के साथ-साथ आस-पास भी सफाई रखने को कहा।
उन्होंने लोगो से कहा कि जब वह घर से बाहर निकले तो शरीर पर पूरे कपड़े पहने और घरो के पास पानी न जमा होने दे। बुखार होने पर तुरंत अस्पताल जाये और अपना उपचार करवाए ।