HNN/काँगड़ा
मैक्लोडगंज की पवित्र डल झील में हो रहे रिसाव की समस्या हल करने के लिए लेक मैन ऑफ इंडिया आनंद मल्लिगावाद मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में उपायुक्त कांगड़ा, एसडीएम धर्मशाला, पर्यटन, जलशक्ति विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में अधिकारियों की ओर से वर्तमान में डल झील के रिसाव की पूरी रिपोर्ट लेक मैन के समक्ष रखी जाएगी। इसके अलावा बैठक में अधिकारियों की ओर से लेक मैन को सुझाव दिए जाएंगे और झील के रिसाव की समस्या को हल करने के लिए क्या किया जा सकता है, इसकी चर्चा की जाएगी।
द्रुवेश्वर महादेव मंदिर डल झील के न्यासी भी बैठक में पूर्व से आ रही समस्या और किए गए प्रयासों की जानकारी लेक मैन को देंगे। इसके बाद लेक मैन विभागों के प्रतिनिधियों के साथ डल झील का दौरा करेंगे और मौके का जायजा लेंगे।