HNN / शिलाई
शिलाई विधानसभा क्षेत्र सतौन में शातिरों ने शराब के ठेके के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और शराब पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुई शराब की कुछ बोतलें बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार पांवटा-शिलाई एनएच-707 पर सतौन में रात को शराब ठेके के ताले तोड़कर शातिरों ने 40,000 रुपये की शराब और 3,800 रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया।
चोरी का पता उस समय चला जब यहां कार्यरत सेल्समैन नरेश कुमार ठेके पर पहुंचा। उसने देखा कि ठेके के ताले टूटे है। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जांच में पाया गया कि 100 पाइपर, दो बोतल सिग्नेचर, 13 बोतलें ब्लेंडर प्राइड, तीन बोतले रॉयल स्टैग, एमसीडी नंबर एक की दो पेटी, सोलन नंबर एक की एक पेटी, ओल्ड मोंक रम की एक बोतल, बियर की 48 बोतल, देसी शराब की 72 बोतलों के अलावा 3,800 रुपये कैश की चोरी पाई गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस की टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सतौन निवासी दीपक कुमार के घर की तलाशी लेने पर शराब की कुछ बोतलें भी बरामद हो गई हैं। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group