HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस ने 2022 में नियम तोड़ने वाले वाहन चालको पर जमकर चालानी कार्यवाही की है। यह कार्यवाही सीट बेल्ट और हेलमेट ना पहनने वालों के खिलाफ हुई है जबकि तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले, ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालको पर पुलिस ने अलग से शिकंजा कसा है। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से चालक दुर्घटना के शिकार होते हैं।
बता दे कि ट्रैफिक पुलिस ने बीते वर्ष 2022 में ओवर स्पीड में वाहन चलाने वाले 26,919 के चालान किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वालों के 52,465 के चालान किए हैं। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से वर्ष 2022 में करीब 2125 सड़क हादसे हुए जिसमें 849 लोगों की मृत्यु हुई और 3423 लोग घायल हुए। पुलिस प्रशासन का कहना है कि वाहन चालकों की ओवरस्पीड की वजह से सड़क हादसे होते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, डीजीपी संजीव कुंडू ने बताया कि बीते वर्ष 2022 में जनवरी में 1165, फरवरी में 2256, मार्च में 2775, अप्रैल में 3411, मई में 3700, जून में 3885, जुलाई में 2759, अगस्त में 2185, सितंबर में 1491, अक्टूबर में 1835 और नवंबर में 1457 गाड़यों के ओवर स्पीड के चालान काटे गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





