लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

झमाझम बारिश से कुल्लू , कांगड़ा , शिमला समेत कई जिलों में तबाही, पांच जिलों में बाढ़ का खतरा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बादल फटने , पुल बहने और सड़कें अवरुद्ध होने से जनजीवन प्रभावित , 1 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

शिमला

कुल्लू में बादल फटने से तबाही, एनएचपीसी के शेड बहे
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार से झमाझम बारिश का दौर जारी है। कुल्लू जिले में सैंज के जीवानाला में बादल फटने से एनएचपीसी के शेड बह गए हैं, जबकि बिहाली गांव को खतरा बना हुआ है। होर्नगाड़, काथीकुकड़ी नाला और मणिकर्ण की ब्रह्म गंगा नाले में बाढ़ आने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रदेशभर में तेज बारिश, थुरल में बाजार बंद
बीती रात पालमपुर में 145.4 मिमी, जोगिंदरनगर 113.0, नाहन 94.0, बैजनाथ 85.0, पांवटा साहिब 58.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। कांगड़ा के थुरल क्षेत्र में भारी बारिश से सड़कें तालाब बन गईं और बाजार की कई दुकानें बंद करनी पड़ीं। गंदा पानी दुकानों में घुस गया जिससे व्यापारी और राहगीर दोनों परेशान हुए।

धर्मपुर में खड्ड बना झील, मंदिर और श्मशानघाट डूबे
जालंधर-अटारी-मंडी एनएच पर पाड़च्छू में निर्माणाधीन पुल की डंप की गई मिट्टी ने खड्ड का बहाव रोक दिया है। इससे खड्ड झील में बदल गई और गासिया माता मंदिर, सराय और श्मशानघाट जलमग्न हो गए हैं। आसपास के गांवों को भी खतरा पैदा हो गया है।

उदयपुर में सड़क अवरुद्ध, निगम की बस फंसी
लाहौल के उदयपुर क्षेत्र में चौखंग-नैनगार सड़क भारी बारिश के कारण बंद हो गई है। एक नाले का जलस्तर बढ़ने से सड़क बह गई और निगम की बस बीच रास्ते फंस गई है। चंद्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से जसरथ गांव को जोड़ने वाला झूला टूट गया है।

बलाधी गांव का संपर्क कटा, पुलिया बह गई
मणिकर्ण घाटी के बलाधी गांव में पार्वती नदी पर बनी अस्थायी पुलिया जल स्तर बढ़ने से बह गई है। पुलिया के बहने से गांव का संपर्क पूरी तरह कट गया है, जिससे ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

1 जुलाई तक बारिश, 5 जिलों में बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग ने 25 से 27 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 25 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कुल्लू और शिमला के लिए येलो अलर्ट है। चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना जताई गई है।

पुलिस और प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश
प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को एडवाइजरी जारी कर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण, हेल्पलाइन नंबर साझा करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। कुल्लू, बिलासपुर और ऊना जिलों में जलक्रीड़ा गतिविधियां भी स्थगित कर दी गई हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]