HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है। संगड़ाह निवासी नाबालिग लड़की की डिलीवरी दिसंबर माह के अंतिम दिनों में घर पर ही हुई थी। बताया जा रहा है कि जब मासूम की तबीयत बिगड़ी तो उसे परिजन नाहन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां से उसे अब डिस्चार्ज कर दिया गया है।
तो वहीं दूसरी तरफ नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले 40 वर्षीय आरोपी के खिलाफ 30 दिसंबर 2021 को पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा-376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया था परंतु आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
वहीं पुलिस ने बीती रात जाल बिछाया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने मामले की पुष्टि की है।