लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में निजी शिवम ऑर्थो केयर अस्पताल में मल्टी स्पेशलिटी की सेवाएं शुरू, मरीजों को एक छत के नीचे मिलेंगी सुविधा:- रितेश सोनी

PARUL | 30 अगस्त 2024 at 10:11 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना/ वीरेंद्र बन्याल

जिला ऊना के निजी शिवम ऑर्थोकेयर अस्पताल के प्रबंधक निर्देशक डॉ० रितेश सोनी ने बताया कि अस्पताल में मल्टी स्पेशलिटी सुविधा प्रदान की जा रही है। अस्पताल में सलाहकार न्यूरोसर्जन डॉ० विश्वनाथ कामतगी ने सेवाएं देनी शुरू कर दी है। डॉ० सोनी बताया कि न्यूरो सर्जन डॉ० विश्वनाथ कर्नाटक के रहने वाले हैं। उन्होंने वीआईएमएस सरकारी मेडिकल कॉलेज, कर्नाटक से एमबीबीएस किया है और पुणे से स्नातक पद प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

डॉ. विश्वनाथ एक अनुभवी न्यूरोसर्जन हैं और उन्होंने एनआईएमएस मेडिकल कॉलेज & सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल जयपुर, वैलियाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, करुणागापल्ली, केरल, अज़ीरिया मेडिकल कॉलेज & अस्पताल, कोल्लम, केरल, और केएमसी डिजिटल अस्पताल, महाराजगंज, गोरखपुर में काम किया है। डॉ विश्वनाथ को सिर और रीड की हड्डी की चोटों, मस्तिष्क के ट्यूमर, रीड की हड्डी के ट्यूमर, डिजनरेटिव स्पाइन की बीमारी, माइग्रेन, सिर दर्द पीठ दर्द, गर्दन की दर्द, दौरे पडना, मिर्गी की शिकायत के इलाज में महारत हासिल है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


डॉ० सोनी ने बताया कि इन सभी बीमारियों के मरीज सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 6:00 तक अस्पताल में आकर डॉ विश्वनाथ की सेवाएं ले सकते हैं। इसके अलावा शल्यचिकित्सक (मेडिसिन डॉ०) ध्श्रसनचिकित्सक (पलमोनरी डिजीज डॉ०) डॉ साकिब हैदर, डॉ० विकास, डॉ जसवंत डॉक्टर शीतल डॉ विकास डॉ० जसवंत, सिंह डॉ० प्रीति डॉ० अंकित डॉ० वैशाली और डॉ० साकेत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन सुविधाओं को लेकर जिले के लोग काफी संतुष्ट हैं। इस अवसर पर डॉ० डोगरा, डॉ० अनुज सोनी, सन्नी, विशाल भल्ला, राजीव कुमार भगत सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]