लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में आज होगा मॉक ड्रिल का आयोजन- उपायुक्त

PRIYANKA THAKUR | 23 नवंबर 2021 at 10:20 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / चंबा

उपायुक्त  डीसी राणा ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान  में आपदा पूर्व प्रबंधन के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित टेबल टॉप पूर्वाभ्यास की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 23 नवंबर यानि आज राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की विद्युत  परियोजना चमेरा चरण -1 के स्टेजिंग एरिया खैरी हेलीपैड  में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य भूकंप जैसी  आपदा के समय बेहतर प्रबंधन और आपसी समन्वय से अधिक से अधिक मानव जीवन की रक्षा और राहत व बचाव कार्यों के त्वरित निष्पादन का आकलन कर इन्हें और बेहतर करना है। उन्होंने राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की विद्युत परियोजना चमेरा प्रथम के आसपास रहने वाले पंचायती राज संस्थाओं व स्वयंसेवी संगठनों से आह्वान करते हुए कहा कि इस मॉक ड्रिल में अधिक से अधिक भाग लें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मॉक ड्रिल में पानी तथा आग से होने वाले नुकसान से बचने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपायुक्त ने  मॉक ड्रिल में सभी  संबंधित विभागों के  अधिकारियों को विशेष रूप से उपस्थित रहने के निर्देश भी जारी किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें