HNN / चंबा
जिला एवं सत्र न्यायालय चंबा परिसर में 12 मार्च को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौता के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान अपराधिक कंपाउंडेबल अपराध,एनआई एक्ट के मामले,धन वसूली के मामले,आदि पर सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना क्लेम के मामले,श्रम विभाग के मामले,बिजली और पानी के बिल,वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण के मामले,वेतन और भत्तों और सेवानिवृत्त से संबंधित मामलों की सुनवाई कर निपटारा होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने भी बताया कि जो मामले न्यायालय में अब तक दायर नहीं हुए हैं लोक अदालत में उन मामलों का भी निपटारा किया जाएगा। कोई भी इच्छुक व्यक्ति यदि अपने मामलों का निपटारा करवाना चाहता है तो वह 12 मार्च या उससे पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय चंबा में सादे कागज पर आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01899-226309 पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





