HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल
आगामी विधानसभा चुनाव- 2022 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने तथा विशेष रूप से युवा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के तहत अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 नवंबर, 2022 को होने वाले मतदान के दिन एक मतदाता सेल्फी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सेल्फी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए व्यक्ति को 12 नवंबर, 2022 के दिन अपना मतदान करने के पश्चात मतदान केंद्र के बाहर आकर अपने मित्रों अथवा पारिवारिक सदस्यों के साथ एक सेल्फी लें जिसमें मतदान के उपरांत उंगली पर लगाई गई स्याही का निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा हो।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सेल्फी लेने के पश्चात व्यक्ति को सेल्फी वाली फोटो अपनी प्रोफ़ाइल पर हैश टैग (#unavotes) के साथ अपलोड करने के साथ @SVEEPuna. को टैग करें। सभी प्राप्त वोटर्ज सेल्फी में से 25 बेहतरीन सेल्फी को उपायुक्त ऊना द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





