लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जस्सू खड्ड के पानी के बहाव से बर्बाद हो रही है किसानों की जमीन

SAPNA THAKUR | 19 अक्तूबर 2021 at 12:32 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ बद्दी

इंटक अध्यक्ष बबलू पंडित ने अपनी टीम के साथ एक बार फिर दून विधानसभा क्षेत्र के आठ गावों का तूफानी दौरा कर वहां के किसानों का हाल जाना। वहीं दून विधानसभा के इन गांव से बहने वाली जस्सू खड्ड के तटीकरण के लिए बबलू पंडित व किसानों ने सरकार से मांग उठाई है। बबलू पंडित ने कहा कि जस्सू खड्ड माजरू, जोडिय़ा, नंदपुर, डुमनवाला, खैरावाला, रोत्तावाला, ठेडा व स्नेड़ सहित आठ गांव की भूमि का कटाव करके नुकसान पहुंचाती है।

हर बार बरसात में किसानों को उपजाऊ भूमि से हाथ धोना पड़ रहा है। पंडित ने कहा कि जस्सू खड्ड के नजदीक 150-200 किसानों की लगभग 400 बीघा जमीन आती है। जिसमें 10-20 बीघा उपजाऊ जमीन खड्ड में समा चुकी है। जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। लेकिन कई बार मांग उठाने के बाद भी जस्सू खड्ड के तटीकरण की ओर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं किसानों सहित बबलू पंडित ने दून के विधायक व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि शीघ्र ही जस्सू खड्ड का तटीकरण किया जाए अन्यथा लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाऐंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]