लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना वैध दस्तावेज भारत में रह रही उज़्बेकिस्तान की महिला नाहन से गिरफ्तार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन क्षेत्र में संदिग्ध वाहन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में लिया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


नाहन

अवैध रूप से भारत में रहने का मामला
जिला सिरमौर पुलिस ने नाहन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए उज़्बेकिस्तान की एक महिला को बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस थाना सदर नाहन में विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

112 हेल्पलाइन से मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी 2026 की रात पुलिस थाना नाहन को 112 हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना मिली थी कि शक्तिनगर से आगे कैंची मोड़ के पास एक वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ा है, जिसमें एक युवक और एक युवती मौजूद हैं।

सड़क किनारे नाली में फंसा मिला वाहन
सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान लिंक रोड जोगनवाली, नाहन पर एक वाहन संख्या यूपी-16-ईएफ-7194 सड़क किनारे नाली में एक ओर धंसा हुआ पाया गया।

युवक ने बताई अपनी पहचान
वाहन की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम सैफ क्वेजिलबाश पुत्र स्वर्गीय आघा अब्बास कासिम क्वेजिलबाश निवासी फ्लैट नंबर-901, टावर नंबर-1, जेपी कोर्ट, वीटीसी, ग्रेटर नोएडा, जिला गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश बताया। वहीं उसके साथ मौजूद महिला ने स्वयं को उज़्बेकिस्तान की नागरिक बताया।

कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी महिला
पुलिस द्वारा की गई तस्दीक के दौरान महिला के पास भारत में रहने से संबंधित कोई भी वैध पासपोर्ट या वीजा प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इसके बाद महिला को हिरासत में लेकर पुलिस थाना नाहन लाया गया।

विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]