हमीरपुर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। इन कार्रवाइयों में पति-पत्नी सहित कुल सात लोगों को चिट्टा (हेरोइन) की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
हमीरपुर
प्रतापनगर में दबिश, पति-पत्नी समेत पांच आरोपी काबू
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमीरपुर सदर पुलिस थाना की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतापनगर क्षेत्र में चिट्टे की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सुनियोजित कार्रवाई करते हुए एक मकान में दबिश दी और मौके से पति-पत्नी समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 39.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश कुमार (32) निवासी प्रतापनगर, ललित ठाकुर (42) निवासी कोहलड़ी, नरेश कुमार (26) निवासी अणु कलां, आदित्य पंडित (36) निवासी प्रतापगली और उसकी पत्नी अनु कुमारी (26) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी राजेश कुमार और आदित्य पंडित के खिलाफ पहले से भी एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं।
नशे की गिरफ्त में पति-पत्नी
इस मामले में पति-पत्नी की गिरफ्तारी को बेहद चिंताजनक माना जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आदित्य पंडित पहले से नशे का आदी था और शादी के बाद उसकी पत्नी भी नशे की चपेट में आ गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची, उस समय यह दंपती चिट्टा खरीदने के लिए वहां मौजूद था। इस घटना ने युवाओं, विशेषकर युवतियों में बढ़ते नशे के प्रचलन को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
भोटा में नाकाबंदी के दौरान दो और आरोपी गिरफ्तार
दूसरे मामले में पुलिस ने भोटा क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोका। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 13.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान सुखविंदर सिंह (30) निवासी ऊना जिला और साहिल (27) निवासी बड़सर, हमीरपुर के रूप में हुई है।
पुलिस रिमांड पर भेजे गए आरोपी
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। अदालत ने आरोपियों को 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
नशा मुक्त जिला बनाने की दिशा में अभियान जारी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमीरपुर पुलिस नशा माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





