लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी वेतन को तरसे

Ankita | 3 फ़रवरी 2023 at 8:19 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मजबूरी में खटखटाया जिला श्रम अधिकारी का दरवाजा

HNN/ नाहन

हिमाचल प्रदेश में पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान आउटसोर्स पर रखे गए कर्मचारी अपने वेतन को तरस रहे हैं। जिला सिरमौर के जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स के कर्मचारीयों को पिछले 4 माह से वेतन को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। ऐसे में अब मजबूर हो कर जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों ने 4 माह से वेतन ना मिलने के मामले में जिला श्रम अधिकारी का दरवाजा खटखटाया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी के मुताबिक नाहन शहर में पीने के पानी की आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने के लिए जल शक्ति विभाग ने कार्य ठेकेदार को दिया है। ऐसे में नाहन शहर में पानी की आपूर्ति आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा ही पूरी की जा रही है। लेकिन नाहन शहर के लोगों को पीने के पानी की सप्लाई समय पर पहुंचाने वाले आउटसोर्स कर्मचारी पिछले 4 महीने से वेतन को तरस रहे हैं।

ऐसे में आउटसोर्स कर्मचारियों को अपने घर का गुजर-बसर चलाने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों को 4 माह से वेतन ना मिलने के बाद आखिरकार आउटसोर्स कर्मचारियों ने इस मामले में जिला श्रम अधिकारी के पास भी शिकायत दी है।शिकायत के बाद जिला श्रम अधिकारी सिरमौर द्वारा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को पूछताछ के लिए कार्यालय में तलब किया था।

जानकारी के मुताबिक जल शक्ति विभाग के ठेकेदार द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 20 दिन का समय मांगा गया था लेकिन यह समय भी पूरा हो चुका है। बावजूद इसके जल शक्ति विभाग के ठेकेदार द्वारा आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों को वेतन जारी नहीं किया गया है। यही नहीं निर्धारित समय पर वेतन आश्वासन के बावजूद भी ना मिलने के चलते जिला सिरमौर के जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी फिर से जिला श्रम अधिकारी कार्यालय पहुंचे।

जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने बताया कि जिला श्रम अधिकारी के आश्वासन के बावजूद भी संबंधित ठेकेदार द्वारा उन्हें 20 से 22 दिन के समय के बाद भी लंबित 4 माह का वेतन नहीं दिया गया है। ऐसे में उन्हें अपने परिवार का गुजर-बसर करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

गौर हो कि पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान पूरे प्रदेश की तर्ज पर जिला सिरमौर के विभिन्न विभागों जिसमें जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग व लोक निर्माण विभाग आदि शामिल है, उसमें सैकड़ों की संख्या में आउटसोर्स पर कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। परंतु जल शक्ति विभाग के अलावा अन्य विभाग में भी आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है।

उधर, इस सिलसिले में जिला श्रम अधिकारी सिरमौर जितेंद्र बिंद्रा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग के आउट सोर्स कर्मचारियों को 4 माह का वेतन ना मिलने की शिकायत उन्हें मिली है। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में संबंधित विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है ।नोटिस में आउटसोर्स कर्मचारियों का लंबित वेतन शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए गए है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]