लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई को तोहफा: पनोग में ₹25 लाख का नया विद्युत उपमंडल भवन लोकार्पित, 175 ट्रांसफॉर्मर भी लगेंगे

Shailesh Saini | 9 जुलाई 2025 at 9:01 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया उद्घाटन; 20 पंचायतों के 7 हज़ार उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास के दौरान आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने लाधी क्षेत्र की पनोग पंचायत में ₹25 लाख की लागत से निर्मित 33 केवीए सब स्टेशन के लिए बने विद्युत उपमंडल भवन का विधिवत लोकार्पण किया। पनोग पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री चौहान ने बताया कि यह नया विद्युत उपमंडल कार्यालय शिलाई विधानसभा के लाधी क्षेत्र सहित कुल 20 पंचायतों के लगभग सात हजार बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुँचाएगा।

उन्होंने कहा कि पनोग में स्थापित 33 केवीए सब स्टेशन कांग्रेस सरकार की देन है, जिसने लाधी और हरिपुरधार क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान किया है।
मंत्री ने आगे बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आरबीएस स्कीम के तहत जिला सिरमौर के लिए लगभग ₹155 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इस योजना से जिले में बिजली से वंचित क्षेत्रों और लो-वोल्टेज की समस्या का निराकरण होगा।

इसके तहत, शिलाई विधानसभा क्षेत्र में भी लगभग 175 नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाएंगे, जिसका लाभ शिलाई के साथ-साथ पांवटा साहिब और राजगढ़ के कुछ हिस्सों को भी मिलेगा।

चौहान ने पूर्व सरकार पर केवल घोषणाएं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार शिलाई में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए ठोस कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि ₹250 करोड़ से अधिक की विकासात्मक योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत किया गया है, जिनका कार्य तेजी से चल रहा है।

लगभग 125 किलोमीटर सड़कें पक्की की गई हैं और लगभग 200 स्कूलों में अतिरिक्त कमरों का निर्माण हुआ है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद भरे गए हैं ताकि बच्चों को घर-द्वार पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।

जल्द ही सभी पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) केंद्रों में रिक्त पद भी भरे जाएंगे। मंत्री ने पनोग में पीएचसी भवन के निर्माण के लिए ₹50 लाख और गैंग हट पनोग को इंस्पेक्शन हट बनाने की घोषणा की। साथ ही, पनोग पंचायत के कलोग मानोली महिला मंडल को ₹25 हज़ार देने का भी ऐलान किया।

इस अवसर पर एसडीएम शिलाई जसपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायतों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]