किलाड़ (चंबा)
पांगी के किलाड़ में मुख्यमंत्री ने घोषणाओं की बारिश करते हुए जनजातीय क्षेत्रों के लिए दिखाई नई दिशा
राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास को दे रही प्राथमिकता
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला चम्बा के पांगी क्षेत्र के किलाड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के चहुमुखी विकास के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से निजी भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि जनजातीय क्षेत्रों में 250 किलोवाट से एक मेगावाट क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने वालों को प्रदेश सरकार पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान देगी। वहीं अन्य क्षेत्रों में यह ब्याज उपदान 250 किलोवाट से एक मेगावाट तक चार प्रतिशत और एक मेगावाट से अधिक क्षमता के संयंत्रों पर तीन प्रतिशत रहेगा।
महिला मंडलों को दी आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री ने धरवास और लुंज में बनने वाले महिला मंडल भवनों के निर्माण के लिए 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा लुंज में एक अन्य निर्माणाधीन महिला मंडल भवन के लिए 10 लाख रुपये तथा तीन महिला मंडलों को उपकरण खरीदने के लिए एक-एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने दिया त्वरित समाधान का आश्वासन
मुख्यमंत्री ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की मांगों और समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण और विकास को प्राथमिकता दे रही है।
रात्रि विश्राम और हिमाचल दिवस समारोह में लेंगे भाग
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू सोमवार की रात किलाड़ में रुकेंगे और मंगलवार को किलाड़ में आयोजित राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम, मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट, कृषि उपज विपणन समिति चम्बा के अध्यक्ष ललित ठाकुर, कांग्रेस नेता सुरजीत भरमौरी सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि और अन्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group