HNN/ किन्नौर
हिमाचल प्रदेश में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। आगजनी की इन घटनाओं में अब तक करोड़ों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है। जंगलों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है और रिहायशी इलाकों तक पहुंच रही है। बात अगर जिला किन्नौर की करें तो यहां जंगलों में आग लगने से भारी नुक्सान हो चुका है।
जंगल में भड़की आग से चिलगोजा और देवदार के पेड़ जलकर राख हो गए हैं जिससे भारी नुक्सान हुआ है। हालांकि जिला प्रशासन, क्यूआरटी, आईटीबीपी, होमगार्ड, सेना, फायर ब्रिगेड और वन विभाग के कर्मी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु सफलता हाथ नहीं लग पा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूह खंड के जंगी पंचायत जंगल में चार दिन से आग लगी हुई है। इससे सैकड़ों चिलगोजा व देवदार के पेड़ जल गए है। उधर, वन विभाग रिकांगपिओ के डीएफओ रिजनोल्ट राइस्टन ने बताया कि जंगल में लगी आग पर काबू पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने में ग्रामीण भी विभाग का पूरा पूरा सहयोग कर रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group