HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह क्षेत्र में तेंदुए का आतंक देखने को मिला है। यहां जंगल में चल रही तकरीबन आधा दर्जन भेड़ बकरियों को तेंदुए ने अपना शिकार बना डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के गांव डोहर निवासी सोहन सिंह पुत्र सुंदर सिंह अपने भेड़ बकरियों को लेकर जंगल की ओर निकला था।
इसी दौरान यहां अचानक ही घात लगाए बैठे तेंदुए ने भेड़-बकरियों पर हमला कर दिया। तेंदुए ने व्यक्ति की तकरीबन 5 बकरियां और एक भेड़ को मौत के घाट उतार दिया। सोहन सिंह ने बताया कि उसकी आधा दर्जन भेड़-बकरियों को तेंदुए ने मार डाला है जिससे उन्हें भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group